मुंबई,एक्ट्रेस नेहा शर्मा को एक रेस्तरां में उपद्रवी फैंस की भीड़ ने चारों ओर से घेर लिया। भीड़ में से कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेने की जिद करने लगे तो कुछ ऑटोग्राफ के पीछे पड़ गए। इस दौरान नेहा ने पहले तो कुछ फैंस के साथ सेल्फी ले ली, लेकिन देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और नेहा काफी घबरा गईं। कुछ प्रशंसक तो उनके ज्यादा ही करीब आ गए थे। नेहा ने भीड़ से बाहर निकलने की काफी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाईं। इसके बाद रेस्तरां में मौजूद डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियार ने किसी तरह नेहा को वहां से निकाला। दरअसल, बिजॉय भी उसी रेस्तरां में डिनर के लिए पहुंचे थे। जब वह बाहर निकले तो देखा कि नेहा प्रशंसकों के बीच काफी परेशान हैं। यह देखते ही वह उनके पास पहुंचे और उन्हें वहां से पीछे हटाया। इसके बाद नेहा का हाथ पकड़कर बिजॉय उन्हें उनकी कार तक छोड़ने गए। तब जाकर नेहा ने चैन की सांस ली और इसके लिए उन्होंने बिजॉय का दिल से शुक्रिया अदा किया।