लखनऊ, उत्तर प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए किसी भी किस्म की ढील नहीं बरत रही है। माफिया, अपराधियों और रंगदारी को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता, राजा उदय प्रताप सिंह को उनके महल में नजर बंद कर दिया है। शनिवार की देर रात शासन के आदेश पर राजा उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया गया है। वह अपने महल से कहीं बाहर नहीं जा सकेंगे।
राजा भैया के पिता महल में कैद
