इंदौर, स्थानीय खिलाड़ी सारा यादव का विजयी अभियान जारी है. सारा ने इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशनन ग्रेड- 5 जूनियर टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में आसानी से प्रवेश कर लिया. जबकि बालक वर्ग में ऋषभ शारदा ने अथर्व शर्मा को आसानी से 6-1,6-3 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
लेकिन तीसरी और चौथी वरीयता वाले खिलाडिय़ों को भारी उलट फेर का सामना करना पड़ा है.नेथोलिन गोलमई ने मेघ पटेल को 2-6,6-3,6-2 से हरा दिया.उधर, बालिका युगल में एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी पान्या का सफर क्वार्टर फाइनल में थम गया. मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं इंडियन ऑयल द्वारा प्रायोजित इस स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी सारा ने रशिमका राजन को 6-3, 6-1 से पराजित किया लगभग सवा घंटे चले मुकाबले में सारा ने पहले सेट में पिछडने के बाद जोरदार वापसी की और सेट 6-3 से अपने नाम किया. दूसरे सेट में शुरू से ही सारा ने लय बनाए रखी और विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस लगातार ब्रेक करते हुए सेट और गेम अपने नाम किया.बाएं हाथ से खेलने वाली सारा ने अपनी सर्विस से ही ज्यादा अंक बनाए. अब सारा का मुकाबला पांचवी वरीयता प्राप्त भारत की ही श्रीवल्ली भामीदिपाती से होगा.