शिर्डी,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को शिर्डी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति ने शिर्डी से मुंबई के लिए पहली फ्लाइट को भी हरी झंडी दिखाई. यहां राष्ट्रपति के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद थे. इससे पहले शिर्डी में साईं बाबा की समाधि के सालाना महोत्सव की उन्होंने शुरुआत की. राष्ट्रपति का विमान नयी दिल्ली से उड़ान भरने के बाद शिर्डी हवाई अड्डे पर रविवार सुबह 10:30 बजे उतरा. जहां राष्ट्रपति कोविंद ने इस हवाई अड्डे को राष्ट्र को समर्पित किया. सूत्रों ने बताया कि एलायंस एयर यहां से मुंबई के लिए उड़ान का परिचालन करेगी. यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शिर्डी से १३ किलोमीटर दूर काकडी गांव परिसर में बनाया गया है. आपको बता दें कि यह हवाई अड्डा मुंबई से 238 किलोमीटर दूर स्थित है. शिर्डी साई बाबा का प्रसिद्ध तीर्थस्थान है. यहां देशभर ही नहीं विदेशों से भी लोग साईं बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. एक अनुमान के अनुसार हर रोज यहां 60 हजार से अधिक लोग दर्शन करने आते हैं. हवाई अड्डा प्राधिकरण का इरादा इनमें से 10 से 12 प्रतिशत यात्री हासिल करने का है. यह साल साईं बाबा का 100वां पुण्य तिथि का वर्ष है. इस हवाई अड्डे का स्वामित्व और विकास महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी (एमएडीसी) ने किया है. यह राज्य में हवाई अड्डों का विकास करने वाली विशेष इकाई है. इस हवाई अड्डे से परीक्षण उड़ानें हाल में आयोजित की गई हैं. एक बार इस हवाई अड्डे का परिचालन शुरू होने के बाद मुंबई से शिर्डी के लिए यात्रा का समय घटकर 40 मिनट रह जाएगी. अभी सड़क मार्ग से इसमें पांच घंटे का समय लगता है।