नागपुर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया,टीम इंडिया अब वनडे की सिरमौर

नागपुर, रोहित शर्मा के शानदार तूफानी शतक 125 (11 चौके और 4 छक्के) और रहाणे के दमदार अर्धशतक (61) के साथ कप्तान कोहली की सधी हुई (39) रनों की पारी की बदौलत नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेले गये भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत कर सीरिज को जहां 4-1 से जीत लिया, और एक दिवसीय टीमों के पायदान में फिर से टीम इंडिया एक नंबर पर पहुंच गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 243 रन लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने 42.5 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 243 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हांसिल की। धमाकेदार 125 रन बनाने बाले राहुल शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर शानदार ढंग से हुई। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने अपने अपने अर्धशतक लगाये और पहले विकेट के लिए 22.3 ओवर में 124 रन जोड़े। रहाणें ने 74 गेंदों में 7 चौको की मदद से अपने वन-डे करियर की 23वीं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी फिफ्टी जमाई। वहीं रोहित ने हले 51 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपने वन-डे करियर की 35वीं जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी फिफ्टी जमाई और बाद में कप्तान के साथ खेलते हुए 94 गेंद में शतक बनाया। रोहित ने छक्का मारकर शतक पूरा किया। विदित हो कि रोहित और रहाणे ने इस सीरिज में तीसरी बार शतकीय साझेदारी बनाई। इसके बाद रहाणे 61 रन बनाकर कुल्टर नाइल की गेंद पर आउट हो गए।
रहाणे के आउट होने के बाद एक छोर पर तेजी से खेल रहे रोहित का साथ रोहित का साथ देने कप्तान कोहली आये। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। इस बढ़ती साझेदारी को एडम जंपा ने रोहित शर्मा को 125 रनों के निजी स्कोर पर नाथन कॉल्टर-नाइल के हाथों लपकवा कर तोड़ा। रोहित ने अपनी पारी में 109 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया। इसी ओवर में जंपा ने कप्तान कोहली को भी 39 रन के निजी स्कोर पर स्टायनिश के हाथों कैच कराकर टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया। कोहली ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाये।
39.4 ओवर में 227 रन पर 3 विकेट के नुक्सान के बाद कैदार जाधव और मनीष पांडे ने जीत की औपचारिकता पूरी की। जाधव 5 रन पर और मनीष पांडे 11 रन पर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 8 ओवर में 59 रन देकर रोहित शर्मा और कप्तान कोहली का विकेट लिया जबकि नाथन कॉल्टर-नाइल ने 9 ओवर में 42 रन देकर आजिंक्य रहाणे को आउट किया। जेम्स फॉकनर, , मार्कर्स स्टोइनिस, पैट कमिंस, अरॉन फिंच और ट्रेविस हेड को कोई विकेट नहीं मिला।

आस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 243 का लक्ष्य
नागपुर, भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में नौ विकट पर 242 रन बनाये। इस प्रकार मेजबान भारतीय टीम को जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य मिला है। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक 53 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अच्‍छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 66 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने तीन विकेट जल्दी जल्दी गिराकर मेहमान ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को दबाव में ला दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड ने मार्कस स्‍टोइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रन बटोरे पर वह रन गति नहीं बढ़ा पाये। भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे अधिक तीन जबकि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्‍वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए।
टॉस जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। भारत की ओर से पहला विकेट हार्दिक पंड्या ने फिंच को 32 रन पर बुमराह के हाथों कैच कराकर लिया। इसके बाद केदार जाधव ने स्‍टीव स्मिथ को 16 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्‍ल्‍यू कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। अक्षर पटेल की गेंद पर डेविड वॉर्नर 53 रन बनाकर मनीष पांडे के हाथों कैच हुए। स्मिथ और वॉर्नर के रूप में दो विकेट जल्‍दी गिरने से ऑस्‍ट्रेलिया टीम की रनगति कम हो गयी। ऑस्‍ट्रेलिया को पीटर हैंड्सकोंब (13रन) के रूप में चौथा झटका लगा, जिन्‍हें अक्षर पटेल ने रहाणे के हाथों कैच कराया। 30 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर चार विकेट खोकर 139 रन था। ऑस्‍ट्रेलिया टीम का पांचवां विकेट ट्रेविस हेड के रुप में गिरा। हेड ने 42 रन बनाये। आउट होने वाले छठे बल्लेबाज मार्कस स्‍टोइनिस रहे। स्‍टोइनिस ने 46 रन बनाये। हेड को जहां अक्षर पटेल ने आउट किया, वहीं स्‍टोइनिस का विकेट बुमराह ने लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *