मुंबई, फिल्मकार फराह खान के टेलीविजन शो ‘लिप सिंग बैटल’ में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को अमिताभ बच्चन के किरदार में देखा जाएगा। शिल्पा का मानना है कि उनके लिए अमिताभ का किरदार निभाना जीवन का सबसे मुश्किल काम है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की, जिसमें उन्हें अमिताभ के ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाने में अमिताभ के अंदाज में देखा जा रहा है। अभिनेत्री ने इस फोटो के साथ साझा एक संदेश में कहा, अमिताभ जैसे दिग्गज का किरदार निभाने के लिए मुझे नहीं पता कि मैंने इतनी हिम्मत कहां से जुटाई। बहुत दबाव था। फराह ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था। ‘लिप सिंग बैटल। शिल्पा ने कहा, मैं पूरी तरह से इस किरदार में घुस गई। अमिताभ जी के लिए यह मेरा प्यार है। यह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल काम है। टेलीविजन चैनल ‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित होने वाला शो ‘लिप सिंग बैटल’ एक अंतर्राष्ट्रीय शो ‘लिप सिंक बैटल’ का भारतीय संस्करण है।