CNG और PNG के जल्‍द बढ़ेंगे दाम, सरकार ने प्राकृतिक गैस के दाम 16.5 % बढ़ाए

दिल्ली, सरकार ने तीन साल में पहली बाद प्राकृतिक गैस का दाम 16.5 प्रतिशत बढ़ाकर 2.89 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) कर दिया है। पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीसीए) ने कहा कि एक अक्‍टूबर से छह महीने के लिए प्राकृतिक गैस के दाम 2.48 डॉलर प्रति इकाई से बढ़ाकर 2.89 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिए गए हैं। यह मूल्यवृद्धि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के मौजूदा क्षेत्रों से होने वाले गैस उत्पादन पर लागू होगी। लगातार पांच दौर की मूल्य कटौती के बाद प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाए गए हैं। आखिरी बार दामों में इस साल एक अप्रैल को कटौती की गई थी।
कहा जा रहा है कि सरकार के इस कदम से उत्पादकों को कुछ राहत मिलेगी, लेकिन सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ जाएंगे। तेल कारोबारियों ने अनुमान जताया है कि प्राकृतिक गैस की मूल्‍यवृद्धि के अनुपात में ही सीएनजी और पीएनजी के दाम भी एक अक्‍टूबर के बाद कभी भी बढ़ सकते हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा अक्‍टूबर, 2014 में मंजूर नए मूल्य फॉर्मूला के तहत गैस कीमतों को प्रत्येक छह महीने बाद संशोधित किया जाता है। प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ने का मतलब है कि सीएनजी और पीएनजी के लिए कच्चे माल की लागत बढ़ेगी। इसके अलावा बिजली उत्पादन और उर्वरक तथा पेट्रो रसायन उत्पादन के लिए भी लागत बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *