नई दिल्ली, इस बार वर्ष 2017-18 रणजी सत्र की शुरूआत सितारों की चमक के साथ होने जा रही है जिसमें भारत के नियमित खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन,रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय के पहले राउंड के मैचों में खेलने की उम्मीद है। अश्विन और जडेजा इस समय भारत की सीमित ओवर की टीमों से बाहर हैं जबकि पुजारा और विजय पर टेस्ट फार्मेट का ठप्पा लग चुका है। अश्विन और विजय ने अपनी उपलब्धता के बारे में तमिलनाडु क्रिकेट संघ को सूचित कर दिया है जबकि जडेजा और पुजारा को हरियाणा के खिलाफ छह अक्टूबर से लाहिली में होने वाले मैच के लिए 15 सदस्यीय सौराष्ट्र टीम में शामिल किया गया है। अश्विन और जडेजा की उपलब्धता सात अक्टूबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिये उनके चयन पर निर्भर करेगी। दोनों खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर रखा गया है। जडेजा चोटिल अक्षर पटेल की जगह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे में टीम में वापस बुलाये गये थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और फिर शेष दो वनडे के लिये घोषित भारतीय टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया।