नागौर, जिले के पादुकलां कस्बे के बाइपास पर चलती बाइक में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट के कारण बाइक पर सवार युवक के शरीर के चीथड़े-चीथड़े हो गए. बाइक का विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाके तक इसकी आवाज सुनाई दी.
तेज विस्फोट की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो हालात देखकर वह हैरान रह गए. विस्फोट के कारण बाइक के लगभग सभी पुर्जे अलग-अलग होकर बिखर गए. वहीं बाइक सवार युवक का पूरा शरीर भी कई हिस्सों में टूट कर आसपास बिखर गया.
इस सनसनीखेज विस्फोट की सूचना पादुकला पुलिस को मौके पर पहुंचे लोगों ने दी. सूचना पर पहुंची पादुकला पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी परिस देशमुख को इसकी जानकारी दी.
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी परिस देशमुख मौके के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं तकनीकी टीम को भी मौके के लिए बुलाया है, इसके अलावा एफएसएल टीम को भी मौके के लिए रवाना किया है.