ठाणे, बुधवार को ठाणे सत्र न्यायालय ने अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर तथा उसके 2 अन्य साथियों को रंगदारी मांगने के मामले में 4 दिनों की पुलिस कस्टडी में एक बार फिर भेज दिया है. कासकर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे कई राज उगलवाए हैं. इकबाल कासकर की गिरफ्तारी के बाद से रोज नये खुलासे हो रहे हैं. इसके पहले पुलिस की पूछताछ में ये बात भी सामने आई थी कि इकबाल और दाऊद दोनों भाइयों के बीच चैट के जरिए बातचीत होती थी. छानबीन में पुलिस को कासकर का एक जीमेल अकाउंट भी हाथ लगा है. दरअसल गैंगस्टर के फोन अक्सर पुलिस की नजर में रहते हैं, इसलिए कासकर ने बातचीत का यह नया तरीका अपनाया. मालूम हो कि इकबाल कासकर ने बिल्डर से फोन पर धमकी देकर रंगदारी की मांग की थी, जिसके बाद बिल्डर ने इसकी शिकायत पुलिस से की और जांच-पड़ताल के बाद इकबाल को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.