हार पर अपनों की आलोचनों से घिरे कंगारु कप्तान स्टीवन

नई दिल्ली,भारत के खिलाफ लगातर हार झेल रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान को उनके ही लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है, ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व खिलाड़ी रॉडने हॉग ने कप्तान स्टीवन स्मिथ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि स्मिथ टीम में अपने दोस्तों को खिला रहे हैं और यही वजह है कि टीम लगातार हार रही है। हॉग ने स्मिथ पर निशाना साधते हुए कहा,वो (स्मिथ) अपने दोस्तों को टीम में खिला रहे हैं। एशटन एगार टीम हैं, हिल्टन कार्टराइट भी खेल रहे हैं, हमने देखा कि निक मैडिसन को भी टीम में चुना गया है वो भी स्मिथ के अच्छे दोस्त हैं। हॉग ने इस बात पर जोर दिया कि खिलाड़ियों को चुनने के समय प्रदर्शन देखा जाना चाहिए,दोस्ती नहीं। हॉग ने आगे कहा कप्तान सिर्फ अपनी चला रहे हैं। हॉग ने आरोप लगाते हुए कहा कि जॉन हॉलैंड ने अच्छी गेंदबाजी की है, आप उन्हें कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं। वो किसी भी विकेट पर बल्लेबाजों को आउट कर सकते हैं। वो लगातार खुद को साबित कर रहे हैं लेकिन कप्तान और चयनकर्ताओं ने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं। पूर्व खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई फैंस भी अपनी टीम के प्रदर्शन से गुस्से में हैं। ऑस्ट्रेलिया में कई फैंस टीम के हारने के बाद स्टीवन स्मिथ और दूसरे खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुना रहे हैं, ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में कई फैंस कमेंट करते हुए मांग कर रहे हैं कि स्टीवन स्मिथ की सेना की सैलरी कुछ ज्यादा ही बढ़ा दी गई है, जिस हिसाब से उनकी टीम को वेतन मिल रहा है, उसके मुताबिक वो प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *