महंगा होगा हवाई सफर, जीएसटी का हवाला दे कंपनियों ने किराया बढ़ाने की तैयारी की

नई दिल्ली,अगर आप विमान में सफर करते हैं तो यह खबर आपको थोड़ा निराश कर सकती है। क्योंकि एयरलाइंस कंपनी ने जीएसटी लगने के बाद किराए को बढ़ाने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि जीएसटी से उनकी कॉस्ट में बढ़ोतरी हुई है और इस वजह से किराया बढ़ाना पड़ सकता है। एयरलाइंस कंपनियों ने सरकार से जीएसटी पर राहत देने की मांग की है। देश की तीन लिस्टेड एयरलाइंस- इंडिगो, जेट एयरवेज और स्पाइसजेट ने मार्च में समाप्त हुए फाइनैंशल इयर में संयुक्त रूप से 2,479 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया था। नॉन-लिस्टेड एयरलाइंस में गोएयर प्रॉफिट में चल रही अकेली एयरलाइन है। अन्य एयरलाइंस एयर इंडिया, विस्तारा और एयर एशिया इंडिया घाटे में हैं। 1 जुलाई से लागू हुए जीएसटी में सर्विस के बाद विमान के इंजन और पार्ट्स के दोबारा एक्सपोर्ट पर टैक्स लगाया गया है। इससे इंडस्ट्री पर सालाना करीब 2,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। अगर एयरलाइंस को जीएसटी को लेकर राहत नहीं मिलती तो किराए बढ़ सकते हैं। इससे पैसेंजर ग्रोथ कम होगी। वहीं एविएशन मिनिस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि उन्हें एयरलाइंस की समस्या की जानकारी है और वे इसी सही मंच पर उठाने में उनकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *