गुरुग्राम, 7 साल के प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में चल रही सीबीआई जांच के बीच आज दो हफ्तों बाद गुरुग्राम का भोंडसी स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल दोबारा खुल गया है। 8 सितंबर को हुई प्रद्युम्न की हत्या के बाद आज जब खुले तो भी बच्चे और उनके अभिभावक डरे सहमे हुए हैं। अधिकतर बच्चों को उनके अभिभावक ही स्कूल छोड़ने आए। अभिभावकों की माने तो अगर स्कूल का माहौल सही रहा तो कल से बच्चों को कैब और बस में भेजेंगे। वहीं इसके साथ ही एक बच्चे के पिता ने अपना और बच्चे का डर जाहिर करते हुए बताया कि, ‘बच्चे एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या हम टॉयलेट जाएं या क्या हम पानी पीने जाएँ? बच्चा कहता है कि वो नहीं जाएगा।