कोडवर्ड डालकर खोली मशीन,शातिर बदमाशों ने एटीएम से उड़ाये 13 लाख

भोपाल,पिपलानी पेट्रोल पंप पर बीती रात बदमाशों ने एटीएम पर लूट कर दी । हैरत कि बात यह है कि जहाँ यह वारदात हुई वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है ।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर रात बदमाशों ने पिपलानी पेट्रोल टैंक के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में 13 लाख से ज्यादा कैश निकाल लिया।
बदमाशों ने एटीएम में पासवर्ड डालकर आसानी से सारा कैश लूट कर ले गए। पुलिस की गस्ती और कड़ी सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े होते हैं, क्यूंकि जहाँ यह वारदात हुई वहीं पास में ही पुलिस की चौकी है। इस घटना के पीछे एटीएम में कैश डालने वाले स्टाफ के होने की आशंका जताई जा रही है । सुचना मिलने पर सुबह मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों जांच पड़ताल की है । सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है । वहीं बैंक की लापरवाही भी सामने आई है, एटीएम में लम्बे समय से कोई सुरक्षा गॉर्ड नहीं था । एफएसएल और डॉग स्कॉट की टीम ने घटनास्थल पड़ताल की है । पुलिस सूत्रो के अनुसार आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं । पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।
चोरों ने नोट भरने के लिए जिस तरह से एटीएम खोला जाता है, उसी तरह पासवर्ड के जरिए एटीएम खोलकर पैसों की चोरी की है। आशंका है कि जिस व्यक्ति के पास इस एटीएम का पासवर्ड होगा, उसने या उससे पासवर्ड चुराकर यह चोरी की गई है। वहीं सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में यह सामने आया है कि चोरी शुक्रवार रात 11.35 ​से शनिवार सुबह 1 बजे के दरम्यान की गई है। इस एटीएम पर एक लंबे समय से कोई गार्ड भी तैनात नहीं था। पुलिस ने इस एटीएम में कैश भरने वाली कम्पनी के ​कर्मचारियों को पूछताछ के लिए थाने तलब किया है। साथ ही आसपास की बिल्डिंगों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *