एपी एक्सप्रेस का ट्रेन अटेन्डर कर रहा था गांजी की तस्करी,क्राइम ब्रांच ने दबोचा

भोपाल, क्राइम ब्रांच ने रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म नंबर एक से ऐसे गांजा तस्कर को दबोचा है| जो एपी एक्प्रेस में ट्रेन अटेंडर का काम करता था| आरोपी गांजे की बड़ी खेप में छिपाकर राजधानी लाया था, और उसे अन्य साथियों को डिलेवरी दे रहा था| तभी क्राइम ब्रांच ने उसे दबोच लिया| तस्करों के पास से दो लाख की कीमत का 21 किलो गांजा बरामद किया गया है|
अफसरों ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली की रामकुमार वर्मा नाम का व्यक्ति जो रेलवे स्टेशन के एपी एक्सप्रेस में एसी कोच में अटेन्डर की नौकरी करता है वह गांजे की खेप विशाखापट्टनम से लेकर आ रहा है और गांजे की खेप होशंगाबाद के रहने वाले सुभाष जाटव और मन्नू गोरेले को सुबह एपी एक्सप्रेस के आने के समय पर प्लेट फार्म 1 की ओर हनुमान मंदिर केपास देगा| सूचना मिलने पर धरपकड़ कार्यवाही हेतु टीम गठित कर भेजी गई| स्टेशन पर एपी एक्सप्रेस के रुकने पर संदेही अटेन्डर को बाहर निकलते देख उस पर जनर रखकर पूर्व से उपस्थित दो व्यक्तियों को सामान देते हुए पकड़ा गया| सूचना के आधार पर हुलिया होने के योजनाबद्ध तरीके से क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा तीनों संदेहियों को पकड़ा गया| एवं कार्यवाही करते हुए उनका नाम एवं पता पूछा तो उनके द्वारा अपना नाम रामकुमार वर्मा पिता अलगू वर्मा, उम्र 32 साल निवासी ग्राम मढिया पूर्वा थाना मोहनगंज जिला अमेठी उप्र सुभाष जाटव पिता बाबूलाल जाटव, उम्र 20 साल निवासी श्री अखाड़े के पीछे जाटव मोहल्ला थाना कोतवाली जिला होशंगाबाद एवं मन्नू गोरेले पिता दिलीप गोरेले उम्र 30 साल निवासी बालागंज रविशंकर मार्केट थाना कोतवाली जिला होशंगाबाद का होना बताया| तीनों संदेहियों की अलग अलग तलाशी ली गई| जिसमें तीनों संदेहियों के कब्जे में कुल 21 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला| तीनों आरोपियों के कब्जे से मिला गांजा जब्त किया एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया अफसरों ने आगे बताया कि आरोपियों से मादक पदार्थ गांजे के लाने एवं ले जाने के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी रामकुमार द्वारा बताया गया कि ट्रेन में अटेन्डर का काम करता है और विशाखापट्टनम से गांजा कम कीमत पर लाकर यहां अपने साथी मन्नू को दे देता है| आरोपी सुभाष जाटव थाना कोतवाली होशंगाबाद में लूट जैसे गंभीर मामले सहित अन्य मामलों में भी जेल की हवा खा चुका है एवं इसी प्रकार मन्नू गोरेले भी नकबजनी सहित लड़ाई झगड़े के मामलों में बंद होकर जेल की हवा चुकाहै| मन्नू गोरेले गांजा तस्करी के मामले में विशाखापट्टनम आंध्रप्रदेश में भी गिरफ्तार हो चुका है| वर्तमान में जाहिरा व्यवसाय के तौर पर अंकुर धमाल बैंड पार्टी के सदस्य के हैं ढोल बजाते हैं| पकड़े गये तीनों आरोपियों से क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है| पुलिस को उम्मीद है कि इनसे अन्य थोक एवं फुटकर विक्रेताओं की जानकारी मिल सकती है एवं जानकारी के आधार पर अन्य तस्करों को भी दबोचा जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *