होलकर स्टेडियम के आसपास चार स्थानों पर रहेगी जनरल पार्किंग

इन्दौर,होलकर स्टेडियम में रविवार को भारत व आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एक दिवसीय डे-नाईट मैच को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। सामान्य दर्शक चार स्थानों पर वाहन खड़े कर सकेंगे। एक-एक पार्किंग वीवीआईपी और वीआईपी के लिए रहेगी, जबकि एक पार्किंग सरकारी वाहनों के लिए होगी। इसके अलावा रेसकोर्स रोड पर मैच वाले दिन वाहन नहीं आ जा सकेंगे। लेटर्न चौराहा और सावरकर प्रतिमा पर बेरिकैड लगे होंगे और जिनके पास टिकट या पास होंगे, उन्हें ही स्टेडियम की तरफ जाने की इंट्री मिलेगी।
:: यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था ::
– भंडारी मिल, राजकुमार मिल, रेलवे स्टेशन की तरफ से आने वाले दर्शक बाल विनय मंदिर व एसजीआईटीएस कॉलेज में वाहन खड़े कर सकेंगे।
– अटल द्वार, पलासिया, इंडस्ट्री हाउस, एबी रोड की तरफ आने वाले दर्शक पंचम की फेल स्थित पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे।
– अभय प्रशाल और स्वामी विवेकानंद ग्राउंड पर सरकारी वाहन खड़े रहेंगे। यहां कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है।
– लेटर्न चौराहा से जंजीरवाला की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को एमजी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
– जंजीरवाला से लेटर्न चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन अन्य वैकल्पिक रूटों का उपयोग कर सकते हैं।
– रेसकोर्स रोड पर सिर्फ टिकट व पासधारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
– अस्थाई पार्किंग स्थलों पर 4 हजार से अधिक वाहनों के खड़े रखने की व्यवस्था की गई है।
:: लोक परिवहन का उपयोग करने की अपील ::
बरसात को दृष्टिगत रखते हुये पार्किग स्थलों पर परिवर्तन किया जा सकता है। पुलिस प्रशासन ने आमजनता से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिये अधिक से अधिक लोक परिवहनों का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *