भोपाल, सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने आज भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन को दिव्यांगों और वृद्धजनों के उपयोग के लिये व्हील-चेयर भेंट की. सारंग ने इस मौके पर स्टेशन परिसर में कुलियों के लिये अपनी निधि से सर्व-सुविधायुक्त विश्राम-गृह बनवाने की घोषणा की.
सारंग ने बताया कि उनके संज्ञान में यह बात आयी है कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर व्हील-चेयर न होने से वृद्धजन और दिव्यांगों को परेशानी होती है. इसलिये रेलवे प्रशासन की मदद के लिये मैंने अपनी ओर से दो व्हील-चेयर भोपाल स्टेशन और एक व्हील-चेयर हबीबगंज रेलवे स्टेशन को देने का निर्णय लिया. सारंग ने बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर कुलियों की सुविधा के लिये एक सर्व-सुविधायुक्त विश्राम-गृह भी बनाया जायेगा. उन्होंने कहाकि इसके लिये वे अपनी निधि से राशि उपलब्ध करवायेंगे.