भोपाल, मध्यप्रदेश में अध्यापकों के लिए नई तबादला नीति बनाई जा रही है. जो संभवत:अगले माह फरवरी में घोषित की जा सकती है. नई तबादला नीति में महिला अध्यापकों को ग्रामीण इलाकों से शहरी क्षेत्र में आने की छूट दी जा सकती है. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने स्कूल शिक्षा विभाग को सिफारिश की है, जिस पर मंथन किया जा रहा है. प्रदेश में कुल 2.84 लाख अध्यापक हैं. इनमें करीब सवा लाख महिला अध्यापक हैं, जो घर के नजदीक पदस्थापना का प्रयास अक्सर करती हैं,जबकि स्कूल शिक्षा विभाग ने तबादला नीति के प्रारूप में गांव से शहर या कस्बे में तबादले को शामिल ही नहीं किया था. इधर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने तर्क दिया कि अपने घर से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर महिला अध्यापक मन लगाकर काम नहीं कर पातीं हैं. ऐसे में उनका तबादला वहां किया जाए, जहां उनके पति, पिता और परिवार के अन्य सदस्य रहते हों. सूत्र बताते हैं कि सरकार इस पर विचार कर रही है. दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग भी कहता रहा है कि महिला शिक्षक गांवों में ठीक से काम नहीं कर पा रही हैं. वे सुविधा के हिसाब से स्कूल पहुंचती और छोड़ती हैं.