चेन्नई,भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई में हुए पहले वन डे मुकाबले में 26 रनों से हरा दिया। वर्षा से प्रभावित मैच में 21 ओवरों में परिवर्तित लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट पर महज 137 रन ही बना सकी। इसके पहले हार्दिक पांड्या और महेन्द्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 281 रन बनाये। इस प्रकार आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया को 282 रनों की जगह 21 ओवरों में 164 रनों का लक्ष्य मिला।
टीम के लिए डेविड वॉर्नर और कार्टराइट ओपनिंग के लिए आए। लेकिन कार्टराइट 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ भी महज 1 रन और ट्रेविस हेड भी 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद वार्नर भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इनके बाद मैक्सवल 39 रन और स्टॉयनिस 3 रन बनाकर, पीजे कमिंस 9 रन ,कोल्टर नाइल 2 रन बनाकर आउट हुए। पूरी टीम 21 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बना पाई।
भारत की ओर से यजुवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिये जबकि कुलदीप जाधव और हार्दिक पांडया ने 2-2 विकेट लिये वहीं बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिला। इस मैच में टॉस जीतकर भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 11 रनों पर तीन विकेट निकल गये। कप्तान विराट कोहली और मनीष पांडे शून्य पर ही पेवेलियन लौट गये जबकि रहाने ने पांच रन बनाये। इसके बाद रोहित शर्मा और केदार जाघव ने पारी को संभालने का प्रयास किया पर रोहित 28 रन और जाघव 40 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद धोनी और पांड्या ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। दोनो ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करते हुए जमकर शॉट खेले। हार्दिक ने 83 जबकि धोनी ने 79 रन बनाये जबकि भूवनेश्वर 32 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी एक बार फिर शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए। उन्होंने एकदिवसीय में अपना 66 वां अर्धशतक लगाया। पारी के आखिरी ओवर में धोनी को सीमा रेखा पर वॉर्नर ने कैच आउट किया। वहीं हार्दिक ने 66 गेंदों शानदार 83 रनों की पारी खेली। जाम्पा ने पांड्या को पवेलियन भेजा। जाम्पा की गेंद पर फिर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, पर गेंद हवा में आ गई और फॉकनर ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। हार्दिक ने 83 रन की पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए। भारत ने आखिरी 4 ओवर में 50 रन बनाए। पांड्या ने लगातार 3 छक्के लगाये। मैच में भारतीय बल्लेबाजों को शॉर्ट गेंदों ने काफी परेशान किया है। सभी बल्लेबाजों को शॉर्ट गेंद खेलने में काफी परेशानी हुई पर धोनी और पांड्या पर कोई असर नहीं हुआ।
धोनी ने अर्धशतकों का शतक बनाया
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में आज अपने 50 रन पूरे करते ही अर्धशतकों का शतक बनाकर एक नया विश्व रिकार्ड अपने नाम किया है। इससे पहले तक धोनी के नाम 99 अर्धशतक थे। धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 100वां अर्धशतक है। उन्होंने एकदिवसीय में 66 टेस्ट में 33 और टी-20 में एक अर्धशतक लगाया है।
इसके अलावा यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका छठवां अर्धशतक है। धोनी 79 रन बनाकर आउट हुए।
धोनी ने इसके अलावा 22 वां रन बनाते ही मोहम्मद अजहरूद्दीन (15,593) को पीछे छोड़ भारत के लिए सभी प्रारुपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गये।