मुंबई,बेंकों की लेनदारी के बावजूद भारत से निकल लंदन पहुंच चुके बड़े कारोबारी विजय माल्या को लोन देने में गड़बड़ी का आरोपी मानते हुए सीबीआई ने आईडीबीआई के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल व सात अन्य लोगों को सोमवार को धर दबोचा है. इनमें से 4 लोग आईडीबीआई और चार ही लोग 4 किंगफिशर कंपनी के बताए जा रहे हैं. सीबीआई का कहना है कि विजय माल्या की कंपनी को गलत ढग़ से लोन दिए जाने में इनकी संलिप्तता थी.
सीबीआई ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मुंबई कार्यालय ले जाया गया है,जहां पूछताछ हो रही रही है. किंगफिशर कंपनी से जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनमें ए रघुनाथ, शैलेष निराकर, एसी शाह, अमित बडकरनी शामिल हैं. वहीं आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश कुमार के अलावा ओवी बुंदेलखंड, एसके वी श्रीनिवासन और आर एस श्रीधर हैं.
उधर, सीबीआई ने सोमवार को विजय माल्या की कंपनी यूनाइटेड ब्रेबरीज समूह के कार्यालयों पर सर्च आपरेशन चलाया. जिसके बाद जब्त कागज की फारेंसिक जांच कराई जाएगी.