नई दिल्ली, इंग्लैंड के खिलाफ आगामी ट्वेंटी-20 सीरीज के लिये स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है, उनकी जगह अमित मिश्रा और परवेज रसूल को टीम में शामिल किया गया है.
जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर रसूल को पहली बार मौका मिला है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज 26 जनवरी से शुरू हो रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज में पहला मैच कानपुर में 26 जनवरी को, दूसरा मैच नागपुर में 29 जनवरी को और तीसरा मैच एक फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा.