मेलबोर्न, विश्व की दूसरे-नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. जहां ब्रिटेन की जोहाना कोंटा से उनका मुकाबला होगा.
सेरेना ने महिला एकल के चौथे दौर में 16वीं सीड चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा को लगातार सेटों में 7-5, 6-4 से हराया जबकि नौवीं सीड कोंटा ने 30वीं सीड रूस की एकातेरिना माकारोवा को 6-1, 6-4 से आसानी से पराजित किया. यदि सेरेना अपने रिकार्ड 23वें स्लेम को जीत जाती हैं तो वह न सिर्फ महान खिलाड़ी मार्गेट कोर्ट की बराबरी कर लेंगी बल्कि रैंकिंग में वापस नंबर-वन बन जाएंगी. अमेरिकी खिलाड़ी के सामने अब कोंटा की चुनौती रहेगी जो उस समय 11 वर्ष की थीं जब सेरेना ने मेलबोर्न पार्क में अपना पहला खिताब जीता था. उधर,कोंटा ने मैच में अनुभवी माकारोवा के खिलाफ केवल 69 मिनट में जीत दर्ज की. एक अन्य महिला एकल मैच में क्रोएशिया की मिरजाना लुसी बरोनी ने अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. 34 वर्षीय खिलाड़ी 18 वर्ष के बाद जाकर किसी ग्रैंड स्लेम के अंतिम आठ में पहुंची हैं. वह आखिरी बार 1999 में विंबलडन चैंपियनशिप में इस राउंड तक पहुंची थीं.