मुंबई, जीएसटी लागू होने के बाद पहले महीने में टैक्स की वसूली से खुश होने के बाद अब सरकार को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि जुलाई में कारोबारियों ने जितना जीएसटी का भुगतान किया उसका करीब 68 फीसदी वापस करने का दावा भी कर दिया है। कारोबारियों ने ये दावा पुराने स्टॉक पर पहले चुकाए गए टैक्स के एवज में किया है। जुलाई में जीएसटी के तहत 95,000 करोड़ रुपए का टैक्स संग्रह हुआ था और अब 95,000 करोड़ रुपए में से करीब 65,000 करोड़ रुपए रिफंड क्लेम किया गया है। इस मामले में वित्त मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है और टैक्स अधिकारियों को छानबीन का आदेश दिया है। सरकार ने वैसे कारोबारियों की जांच करने का फैसला लिया है जिन्होंने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड क्लेम किया है। कुल 162 कंपनियों ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा रिफंड का क्लेम किया है। बताया जा रहा है कि 20 सितंबर तक टैक्स अधिकारी रिपोर्ट देंगे। इस तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं कि गलती या कंफ्यूजन से ज्यादा टैक्स क्लेम किया गया हो सकता है।