नई दिल्ली,अपनी रिश्वत वाली टिप्पणी से चुनाव आयोग की फटकार का सामना कर चुके आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आयोग को लिखित जवाब में आरोप को निराधार कहा है. उन्होंने कहा कि आयोग उनको अपना ब्रैंड ऐंबैसडर बना ले.
उनके जबाव की कापी उनके ट्विटर अकाउंट पर भी है. दिल्ली के चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि बयान का असर वहां दिखा था.जब पैसा किसी से लिया और वोट उनके दल को दिया.
क्या था मामला
केजरीवाल कि गोवा में रिश्वत संबंधी टिप्पणी की वजह से किरकिरी हुई थी. आयोग ने उन्हें भविष्य में दोबारा एैसा करने पर पार्टी की मान्यता खत्म करने कीचेतावनी दी थी. उसने केजरीवाल को भाषणों में संयम बरतने का आदेश दिया था.
केजरीवाल ने जवाब में कहा कि चुनाव आयोग 70 सालों से चुनावों में पैसे के चलन को रोकने की नाकाम कोशिश कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि अगर उनके गोवा वाले बयान कोचुनाव आयोग अपना ले और इसका खूब प्रचार करे तो दो साल में सभी पार्टियां पैसा बांटना बंद कर देंगी.