लॉस एजिल्स,बॉलीवुड पर अक्सर ये इल्जाम लगते हैं कि यहां अभिनेत्री को अभिनेता के मुकाबले कम तरजीह दी जाती है और अभिनेता के मुकाबले अभिनेत्री की फीस भी कम होती है। कई मामलों में तो यह फर्क 5 गुना तक होता है। लेकिन आपकों जानकारी हैरानी होगी ये भेदभाव सिर्फ बॉलीवुड में होता है बल्कि हॉलिवुड भी इसी भेदभाव का शिकार है। हॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री रीस विदरस्पून ने यह इल्जाम हॉलीवुड पर लगाया है। हॉलिवुड के बड़े-बड़े प्रॉडक्शन हाउस अभिनेत्री के साथ भेदभाव करते हैं। रीस के मुताबिक उन्हें अपनी फिल्म ‘गॉन गर्ल’ के लिए डिस्ट्रिब्यूटर तलाशने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी। रीस की मानें तो वो जिसके पास भी जाती सब यही कहते कि यह एक महिला प्रधान फिल्म है और हम महिलाओं के ऊपर बायॉपिक नहीं बनाते हैं और महिला प्रधान विषय में हमारी दिलचस्पी नहीं है। रीस इस फिल्म के साथ बतौर प्राड्यूसर जुड़ी थीं और उनके मुताबिक ज्यादातर स्टूडियों ने उनके साथ ऐसा ही बर्ताव किया। ‘गॉन गर्ल’ इसी नाम से 2012 में आए उपन्यास पर आधारित है। रीस के मुताबिक जब उपन्यास लोकप्रिय होने लगा और ये नंबर वन बेस्ट सेलर हो गया तब डिस्ट्रिब्यूटर्स का रुख उनकी फिल्म को लेकर बदल गया।