चैन्ने,जलीकट्टू पर बहुप्रतीक्षित बिल सोमवार को तमिलनाडु की विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हो गया. यह बिल कुछ ही मिनटों में पास हुआ जो कि अध्यादेश की जगह लेगा. जिससे तमिलनाडु में जलीकट्टू का आयोजन अब वैधता के साथ कराया जा सकेगा.
गौरतलब है राज्यपाल विद्यासागर राव ने शनिवार को जल्लीकट्टू पर सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेश को मंजूरी दे दी थी. जिससे जल्लीकट्टू के आयोजन का रास्ता साफ हो गया था, लेकिन इसके स्थायी समाधान की वजह से जलीकट्टू बिल लाना पड़ा है. अब इसके बाद सांडों की लड़ाई के जो भी आयोजन होंगे उन्हें सीसीटीवी रिकॉडिंग होगी.