नर्मदा रथ को स्थानीय लोगों ने गांव में नहीं घुसने दिया

साबरकांठा, नर्मदा महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्यभर में कई रथ भ्रमण कर रहे हैं, जिनका कहीं स्वागत को कहीं जोरदार विरोध किया जा रहा है| साबरकांठा जिले के सलाटपुर पहुंचे नर्मदा रथ को स्थानीय लोगों ने गांव में नहीं घुसने दिया और बाहर से ही रवाना कर दिया|
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले नर्मदा महोत्सव यात्रा का राज्य की भाजपा सरकार ने आयोजन किया है| पिछले सप्ताह सुरेन्द्रनगर से प्रारंभ हुई नर्मदा यात्रा के तहत कई रथ राज्य के विभिन्न इलाको का भ्रमण कर रहे हैं| नर्मदा रथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की तस्वीर है| जबकि नर्मदा योजना जिस शख्सियत की सोच थी, ऐसे सरदार वल्लभभाई पटेल का नर्मदा रथ पर कोई उल्लेख या तस्वीर नहीं होने से लोगों में काफी नाराजगी है| कई स्थानों पर नर्मदा रथ रोक स्थानीय लोगों पीएम मोदी की तस्वीर पर सरदार पटेल की तस्वीर लगाई| साबरकांठा जिले की तलोद तहसील के सलाटपुर पहुंचने पर नर्मदा रथ का स्थानीय लोगों ने विरोध किया| रथ के गांव पहुंचते ही सलाटपुर की महिलाएं थाली और बेलन लेकर बाहर निकल आईं और नर्मदा रथ के आगे बैठ गईं| स्थानीय युवकों ने नर्मदा रथ आगे लेटकर विरोध जताया| इतना ही नहीं नर्मदा रथ को गांव के भीतर तक घुसने नहीं दिया और उसे बाहर से ही बिदा कर दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *