साबरकांठा, नर्मदा महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्यभर में कई रथ भ्रमण कर रहे हैं, जिनका कहीं स्वागत को कहीं जोरदार विरोध किया जा रहा है| साबरकांठा जिले के सलाटपुर पहुंचे नर्मदा रथ को स्थानीय लोगों ने गांव में नहीं घुसने दिया और बाहर से ही रवाना कर दिया|
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले नर्मदा महोत्सव यात्रा का राज्य की भाजपा सरकार ने आयोजन किया है| पिछले सप्ताह सुरेन्द्रनगर से प्रारंभ हुई नर्मदा यात्रा के तहत कई रथ राज्य के विभिन्न इलाको का भ्रमण कर रहे हैं| नर्मदा रथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की तस्वीर है| जबकि नर्मदा योजना जिस शख्सियत की सोच थी, ऐसे सरदार वल्लभभाई पटेल का नर्मदा रथ पर कोई उल्लेख या तस्वीर नहीं होने से लोगों में काफी नाराजगी है| कई स्थानों पर नर्मदा रथ रोक स्थानीय लोगों पीएम मोदी की तस्वीर पर सरदार पटेल की तस्वीर लगाई| साबरकांठा जिले की तलोद तहसील के सलाटपुर पहुंचने पर नर्मदा रथ का स्थानीय लोगों ने विरोध किया| रथ के गांव पहुंचते ही सलाटपुर की महिलाएं थाली और बेलन लेकर बाहर निकल आईं और नर्मदा रथ के आगे बैठ गईं| स्थानीय युवकों ने नर्मदा रथ आगे लेटकर विरोध जताया| इतना ही नहीं नर्मदा रथ को गांव के भीतर तक घुसने नहीं दिया और उसे बाहर से ही बिदा कर दिया|