अहमदाबाद,जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपने वतन लौट गए हैं। हाल ही में शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद के सीदी सैयद मस्जिद देखने के लिए गए थे। कहा जा रहा है कि उनकी वजह से मस्जिद में नमाज अदा करने में देरी हुई थी, लेकिन एक खबर के दौरान पता चला है कि मस्जिद में सभी नमाज तय वक्त पर अता की गई थी। सीदी सैयद मस्जिद में प्रधानमंत्री मोदी ने मस्जिद में लगी पत्थरों की मशहूर जाली के बारे में विस्तार से शिंजो आबे और उनकी पत्नी को बताया था। ये मस्जिद दुनिया में पत्थरों की जाली के काम के लिए जानी जाती है।मोदी ने अपने कार्यक्रम का आयोजन इस तरह किया था ताकि नमाज में किसी तरह की देरी न हो। इसी वजह से मस्जिद में शाम को होने वाली नमाज वक्त पर हुई थी। मुस्लिम सुन्नी वक्फ कमेटी के प्रमुख रिजवान कादरी ने बताया कि मस्जिद में नमाज वक्त पर हुई थी। नमाज में किसी तरह की बाधा न हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मस्जिद में सिर्फ 10 मिनट तक ही रुके। इसके अलावा मोदी और शिंजो आबे मस्जिद के अंदर नंगे पाव ही गए। ये पहला मौका था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार देश में किसी मस्जिद में गए थे।