नई दिल्ली, श्वांस के संक्रमण की बीमारी स्वाइन फ्लू दिल्ली में अपनी पैठ बना रही है। बीते माह जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इसी साल स्वाइन फ्लू से दिल्ली में 40 से ज्यादा लोग मरे हैं। दिल्ली में स्वाइन फ्लू से हुई मौतों में कई मरीज दिल्ली के बाहर के भी थे। इस बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि हम भीड़भाड़ वाली जगहों से जाने से बचें। अब तक हुई मौतों के आंकड़ों पर नजर डालें तो राम मनोहर लोहिया अस्पताल में फरवरी से अगस्त तक 23 मौतें हुई हैं। वहीं, निजी अस्पतालों में भी स्वाइन फ्लू से मौतों का मामला सामने आया है। राममनोहर लोहिया अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से कई बाहर के रहने वाले थे। दिल्ली के एम्स में इस साल जुलाई से अगस्त के बीच स्वाइन फ्लू से चार मरीजों की मौत हो चुकी है। गंगाराम हॉस्पिटल में तीन मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है। इस दौरान 211 मरीजों में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि भी हुई थी। सफदरजंग अस्पताल में इस साल जनवरी से अगस्त के बीच 11 मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है।