मुंबई,बॉलीवुड में ‘दबंग गर्ल‘के नाम से चर्चित रही सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के लिये काम का अभी सबसे अच्छा समय है. उन्होंने हाल ही में प्रदर्शित दो फिल्मों ‘अकीरा’ और ‘फोर्स 2’ में अलग तरह की भूमिकाएं निभायी है.सोनाक्षी फिल्म ‘नूर’ में महिला केन्द्रित किरदार में नजर आ रही है. सोनाक्षी ने कहा Þफिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों लिए यह काम का सबसे बेहतरीन समय है, क्योंकि हमारे लिए बहुत ही अच्छी भूमिकाएं लिखी जा रही हैं.