अहमदाबाद,गुजरात विधानसभा चुनाव में युवाओं को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस आज ने शिक्षित युवाओं को रु. 4000 बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है और इसके लिए 14 सितंबर से पांच दिनों तक राज्यभर में बेरोजगार युवकों के पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी|
गुजरात कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने आज पत्रकार परिषद में नवसर्जन युवा रोजगार अभियान का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 22 साल से भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह निष्फल रही है| सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में 10 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवक पंजीकृत हैं और अपंजीकृत बेरोजगार युवाओं की संख्या 20 लाख से भी ज्यादा है| सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा| जिसमें कक्षा 12 उत्तीर्ण युवकों को रु. 3000, ग्रेज्युट युवकों को रु. 3500 और पोस्ट ग्रेज्युएट युवकों को रु. 4000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा| बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए कांग्रेस की ओर से एक फार्म जारी किया गया है| इंटरनेट पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए www.gujaratcongress.in पर विकल्प दिया गया है| इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002003170 पर मिस्ड कॉल कर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है| इस संदर्भ में 14 सितंबर से पांच दिनों तक गुजरात के जिला और तहसील मुख्यालयों पर बेरोजगार युवाओं के पंजीकरण के लिए कैम्प शुरू किए जाएंगे| जिसके बाद वेबसाइट पर बेरोजगार युवा रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे| बेरोजगारी भत्ता तब तक दिया जाएगा, जब तक युवक को नौकरी नहीं मिल जाती| इसके अलावा युवाओं को स्मार्ट फोन देने का भी कांग्रेस ने ऐलान किया है|
भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए भरतसिंह ने कहा कि राज्य में 600 नौकरियों के लिए 12 लाख शिक्षित युवक आवेदन करते हैं, जो गुजरात के युवाओं की स्थिति दर्शाती है| उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार फिक्स वेतन पर नौकरी देकर युवाओं का आर्थिक, शारीरिक और मानसिक शोषण कर रही है| गौरतलब है कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपना घर की योजना लेकर आई थी और महिलाओं से बाकायदा इसके फार्म भी भरवाए थे| ठीक उसी प्रकार कांग्रेस ने अबकि बार युवा वोटरों को आकर्षित करने के लिए बेरोजगारी भत्ता और स्मार्ट फोन देने का ऐलान किया है| अब देखना होगा कि भाजपा इसका क्या जवाब देती है| भाजपा सरकार पहले से दावा कर रही है कि उसने राज्य में 60 लाख युवाओं को रोजगार दिया है| जबकि कांग्रेस का कहना है कि राज्य में 30 लाख से ज्यादा युवक आज भी बेरोजगार हैं|