पानीपत, डेरा सच्चा सौदा के दुष्कर्मी गुरु राम रहीम की हर माह की कमाई लगभग 922 करोड़ रुपए थी| इस कमाई से वह सारे देश भर में डेरा सच्चा सौदा के नए-नए डेरों की स्थापना कर रहा था| इस पैसे से होटल अस्पताल और अय्याशी के लिए बड़े-बड़े संस्थान निजी संपत्ति के तौर पर तैयार कर रहा था| डेरा सच्चा सौदा के 90 लाख स्थाई सदस्य हैं| डेरा सच्चा सौदा के 25 हजार से ज्यादा पदाधिकारी हैं| वह अपनी कमाई का 10 फ़ीसदी हिस्सा डेरा सच्चा सौदा को दान करते थे| एक बार जो बाबा राम रहीम के चक्कर में फंस जाता था| उसे जीवन भर डेरा को दान देना पड़ता था।
बाबा अपने भक्तों और पदाधिकारियों को इतना डराकर रखता था| उसके सामने आकर हर भक्त भयभीत हो जाता था| बाबा जो कहता था, उसे मानने के अलावा उसके पास कोई विकल्प नहीं होता था| जो गरीब पैसा नहीं दे सकते थे| उनसे श्रमदान कराया जाता था| बाबा ने पिछले एक दशक में कारोबार का इतना विस्तार किया कि उसे खुद भी नहीं मालूम कि उसके पास कितनी संपत्ति है| गुरमीत राम रहीम अपने भक्तों से तो कमाई करता ही था, किंतु जो पैसा उसके पास एकत्रित हो रहा था| उस पैसे से भी पैसे कमाने का उसने कोई तरीका नहीं छोड़ा। सब्जी बेचने से लेकर होटल बंगले किराए पर देकर और तरह-तरह से पैसे कमाने का कोई भी मौका बाबा नहीं छोड़ता था।
बाबा के पहने हुए कपड़े, जूते, कुर्सी और अन्य चीजों की भी समय-समय पर नीलामी होती थी| उससे भी करोड़ों रुपए की कमाई हर आयोजन में बाबा करता था| अपने से जुड़े हुए लोगों को ऐश कराता था| बाबा के डेरे में करोड़ों रुपए के हथियार और सुरक्षा के उपकरण खरीदे गए| किंतु इनका कोई हिसाब-किताब डेरा के पास नहीं है।