भिंड,भ्रष्टाचार में लिप्त मौ सर्किल के दो पटवारियों को गोहद एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने निलंबित कर दिया। साथ ही निलंबन काल में दोनों पटवारियों का मुख्यालय गोहद किया गया है। इसके बाद एक पटवारी ने जांच अधिकारी नायब तहसीलदार को घर में घुसकर पीटा। पुलिस ने नायब तहसीलदार की फरियाद पर दोषी पटवारी के विरुद्ध मामला कायम किया है।इस घटना के बाद के इटायली पटवारी जय सिंह पंडोलिया शनिवार की सुबह सवा नौ बजे नायब तहसीलदार राकेश कुमार ढोंडी के यहां घर पहुंचे और उनके साथ मारपीट कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने नायब तहसीलदार की फरियाद पर पटवारी जय सिंह निवासी सेंथरी के विरुद्ध मामला कायम कर लिया है।