नई दिल्ली, मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में कई लोगों की जान लेने वाले अबू सलेम को लेकर बीवी समीरा ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं। समीरा का कहना है कि वह खुद काफी डरपोक इंसान है। वरिष्ठ पत्रकार से बात करते हुए समीरा ने बताया कि अबू सलेम खुद से सबसे अधिक प्यार करता हो वह दुनिया में किसी और से प्यार नहीं कर सकता है। गौरतलब है कि अबू सलेम ने मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहने वाली समीरा जुमानी से 1991 में शादी की थी। इसके कुछ समय के बाद सलेम की जिंदगी में मोनिका बेदी की एंट्री हुई और दोनों ने बाद में शादी कर ली। समीरा का कहना था कि एक बार सलेम ने दाऊद इब्राहिम का जिक्र काफी सम्मान के साथ किया था। फिलहाल अमेरिका में रह रही समीरा का कहना है कि जब कोई भी उसके बेटे पर सलेम को लेकर अंगुली उठाता है तो इससे उस पर फर्क पड़ता है, क्योंकि यह सीधे तौर पर उससे जुड़ा हुआ है। उसका यह भी कहना था कि लोगों को बातें बनाने के लिए कुछ तो चाहिए, सो वो यही बातें करते हैं। समीरा ने अबू सलेम के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि अबू सलेम शुरुआत से ही नेम और फेम के लिए जीता आया है। उस नाम और शौहरत बहुत पसंद है।लेकिन वह इसमें सही और गलत के मायने नहीं जानता है। वह नहीं जानता है कि शौहरत और बदनामी में क्या फर्क है। यह वजह है कि जब कोई उस डॉन अबू सलेम कहता या लिखता था तो उसको यह पसंद आता है। समीरा ने बताया कि एक दिन सलेम को उसने कहा कि इंसान के जीवन में कई मौके आते हैं। कई बार लोगों के जीवन में ऐसा पल भी आता है जब दूसरे लोग उसके साथ हाथ मिलाना,फोटो खिंचवाना और मुलाकात करना पसंद करते हैं। जब वह परफोर्म करता है तो लोग ताली बजाते हैं, तुम्हे लगता है कि ऐसा सब तुम्हारे साथ भी हो।
सलेम का कहना था कि लोग उससे डरते नहीं है बल्कि उसका सम्मान करते हैं। इसके जवाब में समीरा का कहना था कि लोग न तो उससे प्यार करते हैं और न ही उसका सम्मान करते हैं। वह उससे केवल डरते हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपने परिवार से प्यार करते हैं। उसका कहना था कि यदि उसके पास यहां से चले जाने का विकल्प होता तो वह यह काम काफी समय पहले ही कर चुकी होती। इसी दौरान मुंबई ब्लास्ट के सवाल पर समीरा का यहां तक कहना था कि वह उस वक्त काफी डर गया था। वह हर पल समीरा के टच में रहता था। वह हर रोज रात को उससे मिलने आता था। समीरा जानती थी कि यदि किसी दिन वह नहीं आया तो सुबह खाना खाने और आराम करने जरूर आएगा।