करोड़ों के एफडी घोटाले में श्रीराम ग्रुप ऑफ कम्पनी का मैनेजिंग डायरेक्टर गिरफ्तार

इंदौर, इंदौर के ग्रामीण अंचलों के भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनके लाखों रूपए एफडी के नाम पर डकारने वाले श्रीराम ग्रुप ऑफ कम्पनी के डायरेक्टर सोहन पटेल (देवास) को पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि देवास स्थित उसके घर के आसपास से ही वह पुलिस के हाथ आया है। पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि धनेरिया, शिवनगर, जोशीगुराड़िया, दतोदा, मेमदी, घोसी खेडा, चिखली, गोकन्या सहित कई गांव को पीड़ित लोगों ने सिमरोल पुलिस सहित आला अफसरों और डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा को शिकायत की थी कि एफडी के नाम पर रूपए दोगुने करने का झासा देकर श्रीराम ग्रुप ऑफ कम्पनी के कर्ताधर्ताओं ने उन्हें चूना लगाया था। कम्पनी का मुख्यालय भोपाल में है। अब वहां ताला लगा हुआ है। डायरेक्टर सहित पूरा स्टाफ गायब है। ठगाए गए लोगों में किसान और मजदूर वर्ग के लोग शामिल हैं। बातया जा रहा है कि कम्पनी ने ही दुर्गाशंकर धनेरिया निवासी जोशी गुराड़िया को यहां अपना एजेंट नियुक्त किया था। दुर्गाशंकर को लोगों ने अपना समझकर धड़ल्ले से एफडिया करवाई, लेकिन बाद में दुर्गाशंकर ने भी हाथ खड़े कर दिए। दुर्गाशंकर ने कम्पनी की ओर से कई फर्जी साइन और सील ठप्पे भी लगाए थे। उसे पुलिस ने पहले ही पकड़कर जेल पहुंचा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *