इंदौर, एमवाय अस्पताल में गुरूवार सुबह एक युवक की मौत के बाद उसके परिजन शव को छोड़कर अस्पताल से चले गए। जानकारी के बाद पुलिस की टीम युवक के घर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। फिलहाल पुलिस परिजन की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक लसूड़िया मोरी में रहने वाले २३ वर्षीय विजय पिता रामबहादुर को बीमारी के चलते एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरूवार सुबह करीब ५.३० बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन बिना डॉक्टरों को जानकारी दिए चले गए।