भरतपुर, जिले के कामां विधायक जगत सिंह को स्वाइन फ्लू हो गया है, जिस कारण उनके कामां विधानसभा क्षेत्र के सभी दौरे रद्द कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार जगत सिंह की स्वाइन फ्लू (एच1एन1) वायरस की जांच पॉजिटिव पाई गई है। चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वाइन फ्लू से इस वर्ष अब तक 104 लोगों की मौत के बाद आखिर सरकार ने इसे आपात स्थिति माना है। स्वाइन फ्लू के चलते सरकार ने ऐसी स्थिति में एक महीने के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की सारी छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इससे पहले विधायक कीर्ति कुमारी की मौत के बाद सरकार ने स्वाइन फ्लू को लेकर गंभीरता दिखाई थी और 24 घंटे जांच की व्यवस्था जैसे अहम कदम उठाए थे। इस वर्ष प्रदेश में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव लोगों को आंकड़ा 1420 पहुंच गया है, जबकि इनमें 104 लोगों की मौत हो चुकी है।