गुरूग्राम,प्रधानमंत्री का प्रमुख सचिव बनकर बड़े अधिकारियों को फोन करने वाले शख्स का मामला सामने आया है। गुरुग्राम निवासी अतुल कलसी (53) नामक यह शख्स गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जिला अदालत में पेश किया गया जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एक अधिकारी के अनुसार अतुल को डीएलएफ फेज-१ डिविजनल कमिश्नर के दफ्तर के कर्मचारियों की सिविल लाइन थाने में की गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। अतुल खुद को पीएम का सेक्रेटरी बताकर उच्चाधिकारियों को फोन करता था। जांच में अतुल के पास से अमेरिका का पासपोर्ट और गुरुग्राम का वोटर आईडी कार्ड मिला है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।