भोपाल,बॉबी डार्लिंग यानी पाखी शर्मा ने अपने पति भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बॉबी के अनुसार रमणीक शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। इतना ही नहीं अप्राकृतिक सेक्स करने के लिए भी फोर्स करता है। बॉबी का आरोप है कि रमणीक अपने आपको अरबपति बताता था। उसके पास कुछ नहीं है । बॉबी ने इसके अलावा और भी कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने रमणीक के साथ उनकी मां और भाई के खिलाफ़ भी दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पाखी शर्मा ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक सेक्स करने और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। आपको बता दें कि बॉबी ने नवम्बर 2015 में बैंकॉक में सेक्स सर्जरी कराई थी और रमणीक के साथ सेटल हो गई थी। बॉबी ने फ़रवरी 2016 में भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से शादी की थी। मीडिया की खबरों के मुताबिक बॉबी और रमणीक में अक्सर पैसों और प्रॉपर्टी को लेकर विवाद होता है। जानकारी के अनुसार शिकायत में पाखी ने कहा है शराब पीने के बाद रमणिक मुझे पीटता था। वो कहता था कि मेरे हर दूसरे मर्द के साथ संबंध हैं। उसने मेरा सारा पैसा और प्रॉपर्टी हड़प कर ली। उसने मुझे मजबूर किया कि मैं उसे अपने मुंबई वाले फ्लैट में भी हिस्सेदार बना लूं। ऐसा ही तब भी किया जब मैं भोपाल में एक पेंट हाउस खरीद रही थी। शादी के ठीक बाद उसने मेरे पैसे से ही एक एसयूवी खरीदी। अब मेरे पास कुछ नहीं बचा है। लेकिन, अब मुझे मेरी प्रापॅर्टी वापस चाहिए और मैं उसे बेचकर वापस मुंबई शिफ्ट हो जाऊंगी। बॉबी ने मीडिया को बताया कि, मैं रमणीक और उसके परिजनों की प्रताड़ना से तंग आ चुकी हूं। मैंने कई बार आपसी सहमति के साथ उससे तलाक लेने की बात भी कही, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं। उसे मेरा पैसा और प्रापर्टी चाहिए, जब मैंने इससे इनकार किया तो उसने कई बार मेरे साथ मारपीट की। पाखी ने भोपाल में शिकायत दर्ज न करवाने की वजह यह बताई है कि उसके पति के वहां काफी उच्च स्तरीय संबंध हैं। इस मामले में पाखी के पति रमणिक शर्मा का कहना है ‘बॉबी साफ झूठ बोल रही है। उसने मेरा पैसा, सोना और प्रॉपर्टी कब्जे में ले रखी है। इस मामले में मैंने भी एफआईआर दर्ज करवा रखी है। मैंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी की थी। उसने मुझे से झूठ बोला कि वो गर्भवत हो सकती है, जब वे इसके लायक ही नहीं है। मैंने उससे आईवीएफ बेबी करने या बच्चा गोद लेने के लिए भी कहा लेकिन वो तैयार ही नहीं है। रमणिक का दावा है कि हर आरोप के सबूत उसके पास मौजूद हैं। उसने कहा कि ये हरकत पाखी पैसे हड़पने के लिए कर रही है। वहीं राजधानी पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाबी ने ईमेल के जरिये राजधानी के आला अफसरों को शिकायत की| बताया जा रहा है कि ईमेल द्वारा मिली शिकायत पर अधिकारियों द्वारा जांच की बात कही जा रही है|