भोपाल,संभागायुक्त अजातशत्रु श्रीवास्तव ने सुल्तानिया जनाना अस्पताल के अधीक्षक किरण पिपरे, दो ड्यूटी डाक्टर डॉ. निखिल व डॉ. प्रियंका व मैट्रन को अपने दायित्वों के निर्वहन में कोताही बरतने के कारण शोकाज नोटिस दिया है। साथ ही दो नर्सें सुश्री अर्चना और सुश्री रेणु को निलंबित कर दिया है। स्मरण रहे कि सुल्तानिया अस्पताल में गत दिनों टायलेट में हुई डिलीवरी के मामले की जांच करने के आदेश संभागायुक्त श्रीवास्तव ने दिये थे । जांच संयुक्त कलेक्टर श्वेता पवार और महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक द्वारा की गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।