भोपाल, राजधानी के जहांगीराबाद थाना इलाके में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में शाम के समय उस समय अफरा तफरी मच गई। जब यहां स्थित वायरलेंस रेडियो विभाग के दफ्तर में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक दफ्तर में इमरजेंसी सुविधा के लिए बड़ी संख्या में बैटरियो रखी है। सूत्रों के मुताबिक शाम करीब पांच के करीब अचानक हुए शार्ट सर्किट से बैटरियों में आग भड़क गई। दफ्तर में दो चार्जरों से बीस बीस बैटरियां कनेक्ट थी। शार्ट सर्किट से फैली आग ने दोनों चार्जरों की चालीस बैटरियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से यहां मौजूद कर्मचारियों ने आग की खबर लगने पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। साथ ही आग की चपेट में आये वायरलेंस वीडियो विभाग के दफ्तर के आसपास लगे। जीटा-वन, आरआर, लाईन, डीएसपी, सूबेदार और रेडियो टीआई सहित अन्य कार्यालयों को भी खाली कराया गया। बैटरियों में ब्लास्ट हो सकता है। ऐसे में बड़ी दुघर्टना हो सकती थी। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया।