नई दिल्ली,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अगले कुछ दिनों में भाजपा संगठन का विस्तार कर सकते हैं। नए चेहरों में से हाल ही में मोदी मंत्रिपरिषद से हटाए गए मंत्रियों के अलावा कुछ अन्य नेताओं को भी संगठन में जगह दी जा सकती है। इसके अलावा पार्टी की नई कार्यकारिणी का भी ऐलान किया जा सकता है।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि संगठन में बदलाव का लंबे वक्त से इंतजार है। इसकी वजह यह है कि अमित शाह की मौजूदा पारी शुरू होने के बाद से पदाधिकारियों में कोई बड़ा फेरबदल नहीं किया गया। अलबत्ता इक्का-दुक्का नेताओं को शामिल तो किया गया, लेकिन व्यापक फेरबदल नहीं हुआ। अब माना जा रहा है कि सरकार में हुए बदलाव के बाद संगठन में खाली पड़े पदों को भरा जा सकता है। फिलहाल जिन लोगों का नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा है, उनमें मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले राजीव प्रताप रूडी हैं। रूडी को पार्टी में महासचिव की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसी तरह से मंत्री पद छोड़ने वालों में से संजीव बालियान और फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी शामिल है। बालियान को महासचिव और कुलस्ते को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस वक्त बीजेपी में 7 उपाध्यक्ष हैं, जबकि 12 उपाध्यक्ष तक बनाए जा सकते हैं। इसी तरह से महामंत्री का भी एक पद रिक्त पड़ा हुआ है। जबकि श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह के यूपी सरकार में मंत्री बनने के बाद से सचिव पद खाली हैं।
सचिवों में से कुछ को प्रमोट करके महासचिव बनाया जा सकता है। इसी तरह से पार्टी की कार्यकारिणी के पुनर्गठन में भी कुछ नेताओं को खपाने की कोशिश हो सकती है।