मुंबई,हास्य कलाकार कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी चैनल ने ऑफ एयर कर दिया है। बताया जा रहा है कि शो एक छोटे से ब्रेक के बाद जल्द वापसी करेगा। चैनल के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कपिल कुछ समय से मौसम से प्रभावित चल रहे हैं इसलिए हमनें मिलकर एक शॉर्ट ब्रेक लेने का फैसला किया है। जैसे ही कपिल की तबीयत ठीक होती है हम एक बार फिर शो की शूटिंग शुरू कर देंगे। हम कपिल के साथ अपने संबंधों की कद्र करते हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। हालांकि ऐसी खबरें उड़ रही थीं कि कपिल से परेशान होकर चैनल उनका शो बंद करने पर विचार कर रहा है लेकिन चैनल से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि ऐसा नहीं है शो अब भी वहीं है ब्रेक के दौरान शो का रिपीट टेलीकास्ट रात 8 बजे दिखाया जाएगा। इस बीच नए एपिसोड्स की शूटिंग नहीं होगी। चैनल की तरफ से ये सफाई ऐसे वक्त में आई है जब खबरें उड़ रही थी कि शो के सेट पर अपनी फिल्म ‘बादशाहो’ का प्रमोशन करने पहुंचे अजय देवगन ये जानकर गुस्से में वहां से चले गए कि कपिल सेट पर नहीं हैं और आराम कर रहे हैं। हालांकि अजय देवगन ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया और कहा कि वो कपिल से नाराज नहीं हैं।