3 कांग्रेसी सांसदों के यहां 5 भाजपा सांसद लगाएंगे झाड़ू

भोपाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भाजपाई झाड़ू लेकर सफाई करने के लिए निकलेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस बार पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘स्वच्छता ही सेवा’ का मंत्र दिया है। जिसके तहत उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर सफाई करने का निर्देश दिया है। प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस सांसदों के चुनाव क्षेत्र गुना, झाबुआ और छिंदवाड़ा में 5 भाजपा सांसदों को सेवा दिवस का प्रभार सौंपा है। यह अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा।
भाजपा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का 67वां जन्मदिन मनाने जा रही है। इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं को सेवा दिवस में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे को कहा गया है। इस दिन चिकित्सालयों के आसपास स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाएंगे। महापुरूषों की प्रतिमाओं के आसपास , पार्क, बगीचे, सामुदायिक केन्द्र, बस स्टेंड, शिक्षा संस्थाओं, नदी, तालाब, सरोवरों समेत सार्वजनिक स्थानों पर सफाई की जाएगी।
कांग्रेसी सांसदों के घर की सफाई
प्रदेश भाजपा ने सेवा दिवस पर अपने पांच राज्यसभा सांसदों को कांग्रेस सांसदों के चुनाव क्षेत्र के 7 जिलों का प्रभार सौंपा है। जिसमें झाबुआ, रतलाम का प्रभार सांसद डॉ सत्यनारायण जटिया, अलीराजपुर सांसद एल गणेशन, गुना एवं अशोकनगर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा, शिवपुरी मेघराज जैन और छिंदवाडा में संपतिया उइके को सेवा दिवस की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस कार्य में क्षेत्रीय विधायक पिछले चुनाव के पार्टी प्रत्याशी, क्षेत्रीय सांसद, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी भी सांसदों से सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *