कोलंबो,टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि 2019 विश्वकप के लिए वह पूरी तरह फिट हैं। इससे साफ है कि विश्व कप में धोनी के खेलने की संभावनाएं अभी समाप्त नहीं हुई हैं। शास्त्री ने कहा कि धोनी ने अभी अपना ‘आधा भी प्रदर्शन’ नहीं किया है और वह इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्वकप के लिये टीम की योजनाओं में पूरी तरह से शामिल हैं। धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।शास्त्री ने कहा कि 2019 विश्व कप से पहले भारत प्रयोग करने और रोटेशन की नीति अपना रहा है लेकिन 36 वर्षीय धोनी इस योजना से बाहर नहीं हुए हैं। दरअसल धोनी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हर कोई जानना चाहता है कि वे 2019 विश्वकप टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। कुछ दिनों पहले, पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी एक बयान में कहा था कि हमें 2019 विश्वकप की तैयारियों को देखते हुए धोनी और युवराज के विकल्पों के बारे में सोचना होगा.
शास्त्री ने कहा, “धोनी का टीम पर काफी ज्यादा प्रभाव है। वह ड्रेसिंग रूम में ‘लिविंग लीजेंड’ है और खेल के महान खिलाड़ी हैं। वह किसी भी तरीके से या किसी भी तरह से खेल में खत्म नहीं हुआ है यहां तक कि उसने अपना आधा खेल भी नहीं खेला है।” उन्होंने कहा, “अगर किसी को ऐसा लगता है तो वे गलत हैं। अभी उन्हें कई हैरानी भरी चीजें देखने को मिलेंगी। यह खिलाड़ी अभी उन्हें काफी कुछ दिखायेगा।” मुख्य कोच ने कहा कि धोनी कुछ हद तक देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बने रहेंगे।