न्यूयार्क, भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ अमेरिकी ओपन के मिश्रित युगल और पुरुष युगल मुकाबलों में हार गए हैं। वहीं अनुभवी स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस और पूरव रजा की जोड़ी ने पुरुष युगल के दूसरे दौर में प्रवेश किया है।
अनुभवी पेस और रजा की जोड़ी ने सर्बिया के जांको टिप्सर्विक और विक्टर ट्रोइकी की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अब अगले दौर में पेस-रजा का मुकाबला रुस के कारेन खाचानोव और आंद्रे रुब्लेव से होगा।
पुरुष युगल के एक अन्य मुकाबले में बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्लो क्योवास की 10वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता फेबियो फोगनिनी और सिमोन बोलेली से दूसरे राउंड में एक घंटे 47 मिनट तक चले मैच में 7-5, 4-6, 4-6 से हरा दिया।
वहीं सानिया को मिश्रित युगल में हार का सामना करना पड़ा। सानिया और उनके जोड़ीदार क्रोएशिया के इवान डोडिग को लातविया-और फ्रांस की जोड़ी येलेना ओस्टापेंको और फेब्रिस मार्टिन ने 7-5, 3-6, 6-10 से हराया।
बोपन्ना और सानिया अभी अमेरिकी ओपन से पूरी तरह बाहर नहीं हुए हैं। बोपन्ना को अपना मिश्रित युगल जबकि सानिया को महिला युगल के दूसरे दौर का मैच खेलना है।