वाशिंगट,डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेकर काम शुरू कर दिया है. उन्हें अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश द्वारा शपथ दिलाई गई.उनसे पहले माइक पेंस ने उपराष्ट्रपति के पद की शपथ ग्रहण की. उनकी शपथ के साथ ही अमेरिका में ट्रंप के युग का सूत्रपात हो गया.
उन्होंने शपथ के बाद कहा कि वह अधिकारों को हस्तांतरित कर लोगों को वापस दे रहे हैं. ट्रंप का कहना था कि उनका कार्यकाल कई सालों के लिए दुनिया की दिशा को तय करने वाला होगा.
चुनाव में ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया था. जो उनके शपथ समारोह में मौजूद रही. उन्होंने अब्राहम लिंकन की बाइबल पर हाथ रखकर पद की शपथ ली और इसके साथ ही वह उस कुर्सी पर बैठे जिसे सबसे शक्तिशाली माना जाता है. शपथ से पहले वह व्हाइट हाउस में बराक ओबामा से मिले ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने व्हाइट हाउस में ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का अभिवादन किया. शपथ ग्रहण से पहले शुक्रवार को प्रार्थना के लिए सैंट जॉन्स एपिसकोपल चर्च पहुंचे. ट्रंप के साथ उनके परिवार के सदस्य थे.