बुरहानपुर,नगर के प्रमुख मार्गो गली मोहल्लो में आवारा कुत्तों का आतंक बढता जा रहा है, जिस के चलते क्या बूढे क्या बच्चे सभी इन कुत्तों का निशाना बन रहे है, परंतु नगर को पालने वाली संस्था नगर निगम इस पर अंकुश लगाने में नाकाम दिखाई दे रही है, बुधवार को नगर के प्रमुख क्षेत्र कमल टॉकीज तहसील क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते ने 3 लोगों को अपना शिकार बनाया जिस में एक पांच वर्षीय बालीका भी है, आवारा कुत्ते की इस हरकत को देख क्षेत्र के लोगों के द्वारा इस की सूचना नगर निगम को दी गई, लेकिन लंबे इंतेजार के बाद जब नगर निगम का दस्ता मौके पर नही पहुंचा तो क्षेत्र के लोगों ने इस आवारा कुत्ते को चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर घेर कर लाढीयां भांजकर लहुलहान कर दिया। नगर में आवारा कुत्तों की भरमार होने तथा नागरिको को काटने की घटनाओं के बाद भी निगम प्रशासन हरकत में नही आया है, कुत्तों की नसबंदी को लेकर मामला वर्षो से निगम में विचाराधीन है, परंतु उस पर अब तक अमल नही हो सका है, अब देखना है कि नवआंगतुक निगम आयुक्त पवन सिंह इस मामले पर क्या कदम उढाते है।