भोपाल, राजधानी के सेंट्रल जेल में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब यहां कैद महिला बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सनसनीखेज घटना में मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सेंट्रल जेल में सविता पति भगत सिंह कैद थी। सविता ने पिछले वर्ष अपनी दो बेटियों की हसिये से गला काटकर हत्या कर दी थी। घटना बिलखिरिया थाना इलाके की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल में बंद रहने के दौरान बुधवार को महिला बंदी सविता ने फांसी लगा ली। घटना की सूचना जब तक जेल प्रबंधन तक पहुंचती तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक जेल प्रबंधन से मिली सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी थी, और मृतका के शव को पीएम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी। जेल सूत्रों के मुताबिक बेटियों की हत्या के आरोप में जेल में बंद सविता बीते कई दिनों से गुमसुम रहती थी।