नई दिल्ली,श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती से मुलाकात कर चर्चा में आई दंगल गर्ल जायरा वसीम अब बुर्के का समर्थन कर रही हैं. इसके पहले वे इस विरोध करने की वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थी.
आज दंगल गर्ल द्वारा बुर्के के समर्थन की कहानी तब शुरु हुई जब उन्होंने केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के ट्वीट पर कमेंट किया. गोयल ने पेंटिंग ट्वीट कर बुर्के की जायरा के संघर्ष से तुलना कर ड़ाली थी. जिसके जवाब में जायरा ने हिजाब में औरतें खूबसूरत और आजाद होती हैं ये टिप्पणी करी.
मंत्री ने पेंटिंग के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की थी. जिसमें दो महिलाएं थी एक बुर्के में दूसरी नंगी अवस्था में पिंजड़े में थी. इस तस्वीर के साथ गोयल ने ट्वीट किया, यह पेंटिंग वैसी ही कहानी बयां कर रही है जैसी जायरा वसीम की है, पिंजरा तोड़ कर हमारी बेटियां बढऩे लगी हैं आगे. हमारी बेटियां और सशक्त हों! उन्होंने ट्वीट में फिल्म दंगल की अभिनेत्री जायरा को टैग भी किया. अपने एक और जवाब में जायरा ने कहा कि पेंटिंग की कहानी का मुझसे दूर तलक कोई रिश्ता नहीं है. जिसके बाद गोयल ने सफाई दी कि वह कहना चाह रहे हैं कि पितृसत्तात्मक विचारों को हतोत्साहित करना चाहिए.